पीलीभीत, जुलाई 27 -- पीलीभीत। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने एमआरएफ सेंटर बीसलपुर, अस्थाई गौशाला बीसलपुर, जिरौनिया एवं प्राथमिक विद्यालय पतरसिया का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने नगर पालिका बीसलपुर मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) की व्यवस्थाओं को देखा। डीएम ने नगर पालिका परिषद बीसलपुर द्वारा संचालित अस्थाई बीसलपुर गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निराश्रित गौवंशों के लिए भूसा, पीने योग्य पानी, हरा चारा, साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बीसलपुर गौशाला में निराश्रित गौवंशों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्थाई रूप से गौशाला के संचालन के लिए चिहिन्त भूमि पर गौशाला निर्माण हेतु शीघ्र टेण्डर निकलने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान डीएम ने गौशाला की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। ...