सीतापुर, नवम्बर 22 -- पिसावां, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने विकास खंड के सीएचसी, बीआरसी, एनआरएलएम और वीडिओ पंचायत कार्यालय जाकर व्यवस्थाओं को देखा। स्वयं सहायता समूह की सखियों के मानदेय के बारे में जिलाधिकारी के पूछने पर एनआरएलएम प्रभारी बता नहीं पाये। ऐसे में उन्होंने वेतन रोकने के निर्देश दिये। वहीं सीएचसी में कम प्रसव पर भी नाराजगी जताई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी से लेकर इमरजेंसी वार्ड औषधि केंद्र, कोविड वार्ड, महिला वार्ड सहित सभी पटलों का बारीकी से निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने कम प्रसव को लेकर नाराजगी भी जताई। उन्होंने कहा कि 100 से 150 प्रसव हो रहे हैं, जबकि इनकी संख्या 400 से 500 के आसपास होनी चाहिए। एक्स-रे टेक्नीशियन न होने पर उन्होंने तुरंत टेक्नीशियन भेजने के लिए निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बीआरसी मे...