जहानाबाद, अक्टूबर 10 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा द्वारा अनुमंडल कार्यालय में एकल खिड़की कोषांग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि चुनाव से संबधित सभाओं रैलियों, प्रचार वाहनों एवं लाउडस्पीकर आदि से संबंधित ऑनलाईन एवं ऑफलाईन के माध्यम से प्राप्त आवेदनों को ससमय निष्पादन किया जाए। एकल खिड़की में प्रस्तुत ऑफलाईन आवेदन प्रातः 10:00 बजे से संध्या 05:00 बजे तक प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही इनकॉर एप्लीकेशन के माध्यम से एकल खिड़की पर प्राप्त होने वाले सभी आवेदनों को डिजीटाईज करने हेतु नाम, पदनाम, मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल आईडी जिला निर्वाची पदाधिकारी के माध्यम से नोडल पदाधिकार, आईटी कोषांग अरवल को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें...