बागेश्वर, जून 23 -- बागेश्वर, संवाददाता। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने जिले में बिजली आपूर्ति और संचार सेवाओं में लगातार आ रही बाधाओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विभाग तत्काल प्रभाव से सुधारात्मक कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने सोमवार को अधिशासी अभियंता यूपीसीएल को चेताया कि मानसून के दौरान बार-बार बिजली आपूर्ति बाधित होना अस्वीकार्य है। तकनीकी कारणों से उत्पन्न किसी भी समस्या का समाधान तत्काल किया जाए। उन्होंने कहा कि बिजली जैसी आवश्यक सुविधा में लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संचार सेवाओं में बार-बार आ रही दिक्कतों पर जिलाधिकारी ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के अधिकारियों को भी फटकार ...