हरदोई, अगस्त 12 -- हरदोई, संवाददाता। उर्वरक की कमी से जूझ रहे किसानों की समस्या समझने के लिए जिलाधिकारी अनुनय झा ने बावन स्थित उर्वरक वितरण केंद्र का औचक निरीक्षण किया। पर्याप्त उर्वरक होने के बावजूद वितरण केंद्रों पर किसानों की जुटने वाली भीड़ से बात कर उनसे यूरिया वितरण की जानकारी ली। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुनय झा ने किसानों से संवाद के बाद मिलने वाली शिकायतों की पड़ताल के लिए वितरण केंद्र के स्टाक रजिस्टर को देखा। जिलाधिकारी ने उर्वरक गोदाम को भी चेक किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र पर आने वाले किसानों को न्यायपूर्ण ढंग से उर्वरक का वितरण सुनिश्चित किया जाए। किसानों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए,। उन्होंने कहा कि उर्वरक वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए...