किशनगंज, नवम्बर 30 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में डीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में उज्ज्वला योजना 3.0 के प्रभावी संचालन, लक्ष्य पूर्ति तथा विभागीय समन्वय पर विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि किशनगंज जिले को 95% लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले के सभी सातों प्रखंडों में पर्याप्त संख्या में नए कनेक्शन उपलब्ध हों। जिलाधिकारी ने कहा कि उज्ज्वला योजना 3.0 के अधिकतम नए आवेदन करवाने हेतु सभी प्रखंडों में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाए। किशनगंज जिले में उज्ज्वला योजना 3.0 को शीघ्र चालू करने का स्पष्ट निर्देश भी दिया गया। बता दें कि उज्जवला योजना पूरी तरह नि:शुल्क है। सीमावर्ती क्षेत्रों में भी एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध...