मिर्जापुर, जनवरी 1 -- मिर्जापुर। डीएम पवन कुमार गंगवार ने भिस्कुरी स्थित ईवीएम और वीवीपैट गोदाम का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण किया। इस दौरान ईवीएम गोदाम को खोलकर प्रमुख राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को भी दिखाया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कंट्रोल रूम और सीसीटीवी कैमरे आदि का निरीक्षण किया। डीएम ने सफाई एवं सुरक्षा के दृष्टिगत तैनात कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ईवीएम और वीवीपैट को सुरक्षित वातावरण में रखा जाए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि/रा अजय कुमार सिंह और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...