अमरोहा, सितम्बर 28 -- नगर पालिका में हुए बवाल की रिपोर्ट जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने ईओ ललित कुमार आर्य से मांगी है। ईओ ने डीएम से मुलाकात कर उन्हें मौखिक रूप में सारी जानकारी दे भी दी है। रिपोर्ट बनाकर भी डीएम को भेजी जाएगी। गौरतलब है कि गुरुवार सुबह दस बजे स्थानीय नगर पालिका बोर्ड की बैठक प्रस्तावित थी। सभासदों, चेयरपर्सन व पालिका के कुछ क्लर्क को बैठक में शामिल होने की अनुमति थी। साढ़े दस बजे बैठक की कार्रवाई शुरू हुई। एजेंडे में शामिल बिंदु नंबर एक 'गत बैठक की पुष्टि पर चर्चा होने के दौरान सभासदों ने बीती बैठक के बाद हुए विकास कार्यों के बारे में जानकारी मांगी थी। साथ ही जिन कार्यों के टेंडर लगा दिए हैं, उनसे अलग जो भी कार्य बोर्ड में पास हुए हैं उन्हें निरस्त करने की मांग की थी। इसके अलावा एक-एक करके 29 बिंदुओं पर सभासदों ने सहमति...