भागलपुर, जून 26 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। वर्ष 2003 के बाद अब हो रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण और मतदान केंद्रों के युक्तिकरण कार्यक्रम को लेकर डीएम ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी पदाधिकारी को मतदाता सूची को दुरुस्त करने को लेकर चलाई जाने वाले विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान पूरी तत्परता से कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि एक जुलाई 2025 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम 30 सितंबर को संपन्न होगा। बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम के तहत इन्युमिरेशन फार्म का शत-प्रतिशत भरा जाना अनिवार्य है। डीएम ने प्रपत्र वितरित करने के बाद कहा कि मतदान केन्द्र के युक्तिकरण के लिए प्रति...