प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 1 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जिले में धान खरीद की हकीकत जानने निकले डीएम शिव सहाय अवस्थी ने बाबा बेलखरनाथ धाम केंद्र पर लगाए गए इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर बाट रखवाकर सत्यापन किया। धान की तौल कराने वाले किसानों का शत प्रतिशत भुगतान मिलने पर उन्होंने केंद्र प्रभारी की प्रशंसा की। महुली मंडी केंद्र पर खरीदा गया धान डंप मिलने पर जिला विपणन अधिकारी को नामित मिलों पर भेजवाने का निर्देश दिया। क्रय केंद्र मंडी प्रथम के निरीक्षण में केंद्र प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह मौजूद मिले। बताया गया कि अब तक 378.44 मीट्रिकटन धान 78 किसानों से खरीदा जा चुका है। किसान रविदत्त पाण्डेय सोनबरसा, पट्टी की 80 से 90 क्विंटल धान की तौल कराई जा रही थी। केंद्र पर धान डंप देखकर डीएम ने सुरक्षित भंडारण कराने और सम्बद्ध मिलों पर जीपीएस युक्त वाहनों से भेजव...