बलिया, मार्च 5 -- बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में वसूली प्रमाण-पत्रों (आरसी) के वसूली की प्रगति की समीक्षा किया। डीएम ने विभागवार एवं तहसीलवार आरसी वसूली की प्रगति की समीक्षा के दौरान सभी तहसीलदारों एवं संबंधित अधिकारियों को लम्बित आरसी. का मिलान कराने के साथ ही अमीनो के साथ बैठक कर तहसील स्तर पर लंबित आरसी वसूली में प्रगति लाने के भी निर्देश दिया। उन्होंने तहसील स्तर पर 10 बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर आरसी वसूली में प्रगति लाने का निर्देश दिया। डीएम ने अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अनिल कुमार को प्रति सप्ताह विभागवार वसूली की प्रगति की समीक्षा करने के लिए निर्देशित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...