बागेश्वर, जुलाई 2 -- जिलाधिकारी आशीष भटगाईं ने बुधवार की सुबह कपकोट में स्थित आपातकालीन आपदा परिचालन केंद्र, तहसील स्तरीय आपदा नियंत्रण कक्ष का औचक निरीक्षण कर आपदा प्रबंधन व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से जानकारी लेते हुए रिस्पांस टाइम, स्टाफ की उपस्थिति, और संचालन प्रणाली की तत्परता को परखा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई, लोक निर्माण विभाग, एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की टीमों को तत्काल केंद्र पर तलब कर उनकी त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता का भी परीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपनी मशीनरी, जनशक्ति और संसाधनों को पूर्ण रूप से सक्रिय रखते हुए आगामी किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहें। डीएम ने भानी-हरसिंग्याबगड़ क्षेत्र का दौरा किया, जहां भूस्खलन के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया था। उन्होंने लो...