प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 8 -- प्रतापगढ़। डीएम शिव सहाय अवस्थी ने जिले के आठ ऐसे शस्त्र धारकों का लाइसेंस निरस्त कर दिया है जो आपराधिक क्रियाकलाप में लिप्त पाए गए हैं। इसमें लीलापुर थाने के पतुलकी गांव निवासी राजेश्वर उर्फ सुनील मिश्र पुत्र उपेन्द्र मिश्र, बाघराय के कोर्रही निवासी अमर बहादुर सिंह पुत्र फतेह बहादुर सिंह, ग्राम छेउंगा के केशवप्रसाद पुत्र नोखे लाल, जेठवारा थाने के मिश्रपुर तरौल निवासी मुश्तार अली पुत्र उस्मानी अली शामिल हैं। इनके अलावा संग्रामगढ़ थाने के भरतपुर निवासी प्यारेलाल पुत्र तेजीलाल, आसपुर देवसरा थाने के भवसरनपुर निवासी पवन कुमार मिश्र पुत्र रामकैलाश, अंतू थाने के जैतीपुर कठार के मकसूद पुत्र मुख्तार अहमद व शहर के तेलिया चौराहा निवासी मो. हुसाम पुत्र अब्दुल जब्बार के नाम शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...