अमरोहा, अगस्त 31 -- डीएम निधि गुप्ता ने जून व जुलाई माह में जनसुनवाई समाधान प्रणाली आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त संदर्थों का अंसतोषजनक फीडबैक प्राप्त होने व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न किए पर आठ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है। साथ ही बैठक में प्रतिभाग न किए जाने का कारण भी स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं। इनमें बाढ़ खंड मुरादाबाद के अधिशासी अभियंता व नोडल अधिकारी आईजीआरएस जनपद अमरोहा, खंड शिक्षा अधिकारी धनौरा, खंड शिक्षा अधिकारी अमरोहा, बीडीओ गंगेश्वरी, तहसीलदार धनौरा, तहसीलदार हसनपुर, तहसीलदार अमरोहा, प्रभागीय वनाधिकारी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...