वाराणसी, अक्टूबर 23 -- वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा, गंगा महोत्सव और देव दीपावली की तैयारियों के संबंध में राजघाट सहित अन्य घाटों का निरीक्षण किया गया और तैयारियों के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी घाटों पर साफ-सफाई के साथ-साथ प्रकाश का समुचित प्रबंध अनिवार्य रूप से कराया जाएं। घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल के प्रबंध के लिए भी उन्होंने निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए, जिससे छठ महापर्व के उपासकों को अपने व्रत, पूजा एवं अर्घ्य की प्रक्रिया और पवित्रता में कोई व्यवधान न उत्पन्न हो। नगर निगम को गंदगी को रेगुलर बेसिस पर साफ कराने, घाटों पर जमी सिल्ट हटाने, साफ-सफा...