पीलीभीत, अप्रैल 29 -- पीलीभीत, संवाददाता। डीएम संजय कुमार सिंह ने सदर तहसील क्षेत्र के बल्लभनगर कॉलोनी और पिपरा भगू में आईजीआरएस शिकायत का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान तहसीलदार अर्चि गुप्ता को अवगत कराया गया कि बल्लभनगर कॉलोनी निवासी शिकायतकर्ता वीरेंद्र कुमार पांडेय ने गांव गौहनिया में चकमार्ग की पैमाइश के बारे में शिकायत की। इस पर डीएम ने तहसीलदार सदर के साथ मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण कर सत्यापन किया, जिसमें गांव गौहनिया का गाटा संख्या 264 रकबा 0.061 हेक्टेयर चकमार्ग दर्ज अभिलेख है। इस गाटा की पैमाइश शिकायतकर्ता, ग्राम प्रधान व पड़ोसी किसानों की उपस्थिति में पैमाइश कराकर सीमांकर कर दिया गया है। इसके साथ गांव पिपरा भगू निवासी शिकायतकर्ता परमेश्वरी दयाल ने गूल की पैमाइश कराने की शिकायत की। डीएम ने मौके का निरीक्षण किया। इस दौरान गांव...