सीतापुर, नवम्बर 12 -- हरगांव/झरेकापुर, संवाददाता। डीएम डॉ. राजागणपति आर ने बुधवार को ब्लाक हरगांव के प्राथमिक विद्यालय मलिहाबाद और आंगनबाड़ी का निरीक्षण किया। जहां सहायक अध्यापक का एक दिन का वेतन काटने और गैरहाजिर आंगनबाड़ी कार्यकत्री को बर्खास्त करने के निर्देश दिये। अध्यापक के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के बीएसए को निर्देश दिये। डीएम डॉ. राजागणपति आर हरगांव ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मलिहाबाद पहुंचे। जहां उन्हें सहायक अध्यापक अशोक कुमार के शिक्षण कार्य में लापरवाही मिली। उन्होंने सहायक अध्यापक का एक दिन का वेतन काटने व प्रतिकूल प्रविष्ट जारी करने के निर्देश दिया। उन्होंने बच्चों से भी बात की और शिक्षा के बारे के विषय में जानकारी ली। रसोई घर के निरीक्षण के दौरान बच्चों को मिड-डे-मील में दिये जाने वाले चावल की गुणवत्ता को भी चेक किय...