अंबेडकर नगर, मई 1 -- अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ल के साथ अकबरपुर विकास खंड के अशरफाबाद ग्राम पंचायत में विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने जल जीवन मिशन, आवास, शौचालय, गोल्डन कार्ड, केटल शेड व अन्य योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया और ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान पंप हाउस क्रियाशील पाया गया। टंकी से जलापूर्ति की जा रही थी। जिलाधिकारी ने घर-घर जाकर जलापूर्ति की गुणवत्ता देखी। साथ ही उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित शैचालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन की विशेषताओं से ग्रामीणों को अवगत कराया। कहा कि शासन की मंशा है कि हर घर जालापूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि परियोजना में किसी प्रकार की लपरवाही नहीं होनी चाहिए।...