प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 3 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। बेल्हा देवी धाम पर चल रहे सौन्दर्यीकरण की प्रगति जानने के लिए पहुंचे डीएम शिव सहाय अवस्थी ने धाम के बगल अवैध तरीके से बनाई जा रही दीवार गिरवा दी। लेखपाल को फटकार लगाते हुए धाम के आसपास स्थित भूमि की पैमाइश करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सीएम के निर्देश पर बेल्हा देवी धाम पर काशी विश्वनाथधाम कॉरिडोर की तर्ज पर विकास कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 अगस्त को बेल्हा आए थे। उन्होंने मां बेल्हा देवी धाम पर दर्शन पूजन के बाद मंदिर को काशी विश्वनाथ धात कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित करने की घोषणा की थी। इसी क्रम में बुधवार को डीएम शिव सहाय अवस्थी अफसरों के साथ धाम पहुंच गए। उन्होंने सई नदी तट पर बनाए जा रहे घाट का निरीक्षण किया, इसी दौरान उनकी नजर बगल बनाई जा रही दीवार पर पड़ गई। ड...