जहानाबाद, अप्रैल 26 -- अरवल, निज प्रतिनिधि आमजनों से सही ढंग से बर्ताव नहीं करने एवं कार्य में अनियमितता के मामले में जिलाधिकारी कुमार गौरव ने अरवल के अंचल अधिकारी विजया कुमारी का वेतन बंद कर दिया है और उनसे जवाब तलब किया है। बताया गया कि ग्रामीणों से मिली शिकायत के बाद डीएम ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों से जांच कराई एवं जांच प्रतिवेदन में वर्णित तथ्यों के आलोक मे स्पष्टीकरण की मांग करते हुए अगले आदेश तक वेतन स्थगित कर दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि यदि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया जाता है तो अंचल अधिकारी के विरूद्ध नियमानुसार अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी। विदित हो कि जिलाधिकारी द्वारा जिलान्तर्गत सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि आमजनों के हित में अपने दायित्वों का निर्वहन ससमय एवं नियमानुसार करना सुनि...