औरैया, नवम्बर 8 -- विकास खंड अछल्दा के ग्राम घसारा में शनिवार को आयोजित चौपाल में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। अधिकारियों ने संबंधित विभागों के अफसरों को मौके पर ही कई शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि चौपाल में प्राप्त शिकायतों का शीघ्र और पारदर्शी निस्तारण किया जाए, ताकि ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए तहसील या जिला मुख्यालय तक भटकना न पड़े। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता से जुड़े मामलों में लापरवाही या विलंब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसपी अभिषेक भारती ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि पुलिस जनता की सुरक्षा और न्याय के लिए तत्पर है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी समस्या या विवाद की स्थिति में सीधे प्रशासन से ...