भभुआ, जून 3 -- अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण करने का एसडीओ को दिया निर्देश जिला पदाधिकारी की जांच में बीडीओ भी मुख्यालय में अनुपस्थित मिले (पेज तीन) चैनपुर, एक संवाददाता। कैमूर में पदभार संभालने के दूसरे दिन मंगलवार को डीएम सुनील कुमार चैनपुर प्रखंड पहुंचे और विभिन्न दफ्तरों की औचक जांच की। जांच के दौरान बीडीओ सहित 24 कर्मी अनुपस्थित मिले। उन्होंने सभी अनुपस्थित कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने चैनपुर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण भारतमाला परियोजना के साइट विज़िट से लौटते समय किया गया। जैसे ही जिलाधिकारी का काफिला चैनपुर कार्यालय परिसर पहुंचा, प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय की...