शाहजहांपुर, मार्च 1 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ समिति (शासी निकाय), टीबी अभियान, नियमित टीकाकरण आदि कार्यक्रमों, संचालित योजनाओं स्थिति एवं प्रगति की समीक्षा बैठक की हुई। डीएम ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सीएचओ की पोर्टल उपस्थिति, डीवी डीएमएस पोर्टल पर दवाइयों की इंडीकेटिंग, नियमित ओपीडी, एनसीडी स्क्रीनिंग, दवाइयों की उपलब्धता तथा टेली कंसल्टेशन, टीकाकरण आभा आईडी आरसीएच पोर्टल व ई-कवच पोर्टल की प्रगति सहित मरीजों के हित में स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं-सुविधाओं के विषय में चर्चा की। एएमस पोर्टल पर 81 प्रतिशत उपस्थिति होने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए जनवरी, फरवरी में सबसे अधिक अनुपस्थित रहने वाले सीएचओ का स्पष्टीकरण तलब कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पीएम एसबीएचआईएम अंतर्गत निर्माण कार्य का ...