सिद्धार्थ, मई 28 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने मंगलवार रात 11.30 बजे माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध संयुक्त जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर डीएम ने जिम्मेदारों को फटकार लगाई। वहीं निरीक्षण में मिले सात चिकित्सक व कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। डीएम मंगलवार की रात 11.30 बजे अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी रोस्टर नहीं था, जिससे मौके पर किसकी ड्यूटी है का पता चल सके। इमरजेंसी कक्ष में नर्सिंग आफिसर अनूप अनुपस्थित थे, जबकि जूनियर रेजिडेंट डॉ. आनन्द एवं डॉ. साहिल भी अनुपस्थित थे। इमरजेंसी वार्ड के निरीक्षण दौरान बिजली कट गई थी। लगभग 20 मिनट तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो स...