कुशीनगर, मार्च 1 -- कुशीनगर। दुदही विकास खंड के दुमही में ग्राम पंचायत द्वारा केंद्र वित्त, राज्य वित्त व मनरेगा योजना से कराए गए विकास कार्यों में धांधली की शिकायत पर जांच के लिए डीएम ने दो सदस्यीय टीम गठित की है। यह टीम प्रारंभिक जांच कर डीपीआरओ को रिपोर्ट देगी। इसके बाद कार्रवाई होगी। ग्राम पंचायत दुमही निवासी भाजपा नेता जितेन्द्र गुप्ता के शिकायती पत्रों की प्रारंम्भिक जांच के लिए डीएम ने उत्तर प्रदेश पंचायतीराज अधिनियम में दिए गए प्राविधानों के अन्तर्गत ग्राम प्रधान के विरुद्ध दो सदस्यीय जांच टीम गठित की है। जांच टीम में उपायुक्त, स्वतःरोजगार व अवर अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग सेवरही को नामित किया गया है। नामित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रस्तुत शिकायती प्रार्थना पत्र की बिन्दुवार स्थलीय एवं अभिलेखीय जांच की कार्रव...