संभल, अप्रैल 27 -- जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों के आवास अधूरे मिलने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई है। आवास अपूर्ण रहने पर जिले की रैंकिंग पर भी प्रभाव पड़ रहा है। इस बार जिले की रैंकिंग 74 वें पायदान पर रही। इस पर डीएम की ओर से पांच विकासखंडों के बीडीओ को सप्ताह भर में आवासों को पूर्ण कराने को नोटिस जारी किए गए हैं। साथ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत ब्लॉक असमोली में वित्तीय वर्ष 2016-17 में एक, 22-23 में 3, 23-24 में एक तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 में 116 आवास अपूर्ण हैं। ब्लॉक बनियाखेड़ा में वित्तीय वर्ष 2016-17 में चार, 17-18 में पांच, 22-23 में दो तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 में 43 आवास अपूर्ण हैं। ब्लॉक ग...