मिर्जापुर, नवम्बर 20 -- मिर्जापुर। डीएम पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता मे कलक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड और एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की गई। इनमें पूर्वांचल विकास निधि, क्रिटिकल गैप्स योजना, त्वरित आर्थिक विकास योजना, आकांक्षात्मक विकास खण्ड, वन ट्रिलियन डालर योजना शामिल रही। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान 55 मदों/योजनाओं में जिले को ए श्रेणी प्राप्त हुआ है। डीएम ने बी व सी, डी श्रेणी वाले अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि अगले माह योजनाओं में व्यक्तिगत रुचि लेते हुए ए श्रेणी लाना सुनिश्चित करें, अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा के दौरान कलक्ट्रेट, विकास भवन व सभी खण...