बिजनौर, अक्टूबर 7 -- बिजनौर। डीएम जसजीत कौर ने कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा-2025 तथा सहायक वन उ०प्र० लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित संरक्षक क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा(प्रा०)परीक्षा-2025 को नकलविहीन, सकुशल और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए। सोमवार को डीएम जसजीत ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट्स को निर्देशित करते हुए कहा कि उनकी जिम्मेदारी बहुत अहम है। पूरी सजगता और संवेदनशीलता के साथ अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन आयोग द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुरूप करें। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दिन सेक्टर मजिस्ट्रेट्स कोषागार से प्रश्न पत्र प्राप्त करेंगे तथा परीक्षा के समय केंद्र में ही उपस्थित रहेंगे एवं परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को उन्ह...