हाजीपुर, अक्टूबर 4 -- हाजीपुर। निज संवाददाता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी वैशाली वर्षा सिंह ने शुक्रवार को हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के नगरीय क्षेत्रों के कई चलंत मतदान केंद्रों का अधिकारियों के संग निरीक्षण किया। इस दौरान मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए आयोग के द्वारा निर्धारित न्यूनतम सुविधा की जानकारी ली। इसके साथ ही विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले में प्रशासनिक गतिविधियां तेज कर दी गई हैं। स्वीप, एस ए आर, डिस्पैच सेंटर आदि कार्यक्रमों की सुचारू रूप से संचालन व सुनिश्चितता , विधि व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने अन्य विधान क्षेत्र का दौरा किया। वहां की तैयारियों की जानकारी ली। जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी ने बताया कि बूथ निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के छिपी टोला के निकट, चलंत मतदान केंद्र संख्...