खगडि़या, नवम्बर 19 -- खगड़िया । नगर संवाददाता निचले इलाके में जलजमाव की समस्याओं को जल्द दूर किया जाएगा। संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। यह बातें डीएम नवीन कुमार ने जिले के सदर प्रखंड ईटावा स्लुईस गेट समेत विभिन्न जगहों पर जलजमाव की समस्याओं को लेकर निरीक्षण के बाद कही। डीएम नवीन कुमार, डीडीसी अभिषेक पलासिया समेत अन्य अधिकारियों ने सदर प्रखंड के ईटवा, सोनमनकी, खगड़िया अलौली के सीमावर्ती सूरजन नगर, परबत्ता के माधवपुर आदि क्षेत्र का निरीक्षण किया। किसान नेता धीरेन्द्र कुमार टुड्डु ने डीएम को खेती में होने वाली परेशानी से अवगत कराया। वही सोनमनकी के निकट स्लुईस गेट के निकट जलजमाव के निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां भी तलछट जमा है, उसकी तत्काल जेसीबी अथवा पोकलेन से सफाई कर जल प्रवाह सुचा...