भभुआ, अप्रैल 18 -- म्यूटेशन, परिमार्जन, एलपीसी व अन्य कार्यों की प्रगति की समीक्षा की कहा, समय सीमा में सभी आवश्यक सेवाएं सरल, पारदर्शी व प्रभावी हो (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। डीएम सावन कुमार ने भभुआ सदर अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने ऑनलाइन म्यूटेशन, परिमार्जन, एलपीसी सहित अन्य राजस्व से संबंधित कार्यों की ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सीओ के डेस्कटॉप पर स्वयं विभागीय सॉफ्टवेयर को खोलकर राजस्व अभिलेखों की अद्यतन स्थिति तथा आमजन की शिकायत निवारण प्रणाली की कार्यप्रणाली की तथ्यात्मक जांच की। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पाया कि आमजन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण सेवाओं की दक्षता को और बेहतर किया जा सकता है। उन्होंने अंचलाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप, निर्धा...