मुजफ्फरपुर, अप्रैल 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने शुक्रवार को नियमित साप्ताहिक समीक्षा बैठक की। इसके तहत अंचलों में कार्य की प्रगति एवं सुधार की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी एवं कर्मचारी को 15 अप्रैल तक हर हाल में 90% मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया। डीसीएलआर द्वारा सीओ, आरओ के खिलाफ जुर्माना करने तथा राशि की वसूली की कार्रवाई जल्द शुरू होगी। संबंधित अंचल के कर्मचारी को चिन्हित कर निलंबन की कार्रवाई सुनिश्चित होगी। बैठक में उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी श्रेयाश्री, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। जबकि, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्व अधिकारी बैठक में जुड़े रहे। बोचहां,...