देहरादून, नवम्बर 15 -- नई टिहरी। डीएम नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय गंगा समिति की मासिक बैठक हुई। जिलाधिकारी ने बिंदुवार सभी संचालित एसटीपी की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए, सभी एसटीपी में उचित स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता पेयजल निगम संदीप कश्यप ने बताया कि देवप्रयाग में कार्यरत एसटीपी (150 केएलडी) के ओवरफ्लो की शिकायत पर कॉन्ट्रैक्टर को नोटिस दिया गया, जवाब अभी नहीं आया। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लिया संबंधित कॉन्ट्रैक्टर को पुनः नोटिस देने और 48 घंटे के भीतर जवाब न मिलने की दशा में पेनाल्टी लगाने आवश्यक कार्यवाही करते हुए समिति को अवगत कराने को कहा गया। बैठक में अवगत कराया गया कि कीर्तिनगर में 397 भवनों /घरों से उत्पन्न सीवर के उपचार हेतु श्रीनगर में (30 केएलडी) का ...