टिहरी, जून 20 -- डीएम नितिका खंडेलवाल ने जाखणीधार ब्लाक कार्यालय का निरीक्षण कर विभागीय सूचनाओं को नियमित अपडेट करने और डॉक्यूमेंट डिजिटलाइजेशन का काम 15 दिनों में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने रिकार्ड रूम, लेखाकार कक्ष, मनरेगा कक्ष, डाक प्राप्ति कक्ष आदि का मुआयना किया। डाटा एंट्री आपरेटर देवानंद भट्ट ने बताया कि डॉक्यूमेंट डिजिटलाइजेशन की प्रकिया गतिमान है। अधिकांश परिवार के डॉक्यूमेंट डिजिटलाइजेशन का काम पूरा हो गया है और केवल 32 परिवार का डाटा अपलोड करना है। डीएम ने अगले 15 दिनों में डिजिटलाइजेशन शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। पंचायत कक्ष के निरीक्षण के दौरान न्याय एवं ग्राम पंचायत के पदों के सापेक्ष तैनात लोगों की जानकारी ली गई। डीएम ने सहायक समाज कल्याण अधिकारी मनीषा तिवारी से जनपद में कुल दिव्यांग, विधवा, वृद्धा पेंश...