चम्पावत, अप्रैल 29 -- चम्पावत। डीएम नवनीत पांडे की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिएआवश्यक कदम उठाए जाएं। विशेष रूप से यह सुनिश्चित किया जाए कि वाहन चालक यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें। शराब पीकर वाहन चलाने, मोबाइल फोन का उपयोग करने, सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग न करने वाले चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए सख्ती से चालान किया जाए। डीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग को गड्ढा मुक्त बनाने और सड़क की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। उन्होंने रोड साइड ड्रेनेज सिस्टम को प्रभावी बनाने, ओवरलोडिंग पर नियंत्रण रखने तथा तेज रफ्तार की घटनाओं को कम करने के निर्देश दिए। बैठक में निगरानी के लिए तकनीकी उपायों क...