मुजफ्फरपुर, जून 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैया की जमीन पर अतिक्रमण के संबंध में डीएम द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट पर भू-माफिया भगाओ अस्पताल बचाओ जन संघर्ष कमेटी ने सवाल उठाए हैं। इसको लेकर कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त से मुलाकात कर स्मार पत्र सौंपते हुए रिपोर्ट की सत्यता की जांच कराने की मांग की। इस संबंध में कमेटी के अनिल राम ने बताया कि पिछले साल 2 मार्च को भू-माफिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चहारदिवारी व शौचालय को तोड़कर अवैध कब्जा कर लिया। इसको लेकर स्थानीय निवासी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए आंदोलन कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...