टिहरी, मई 22 -- डीएम मयूर दीक्षित ने जनपद के ब्लाक जौनपूर के सकलाना क्षेत्र के गांवों का भ्रमण कर जहां विकास योजनाओं का जायजा लिया, वहीं क्षेत्र के स्कूलों की स्थिति को भी देखा। आम लोगों द्वारा दिये गये शिकायती पत्रों पर त्वरित कार्यवाही का भी भरोसा दिया। भ्रमण के दौरान डीएम दीक्षित ने सारा द्वारा निर्मित चेकडैम का निरीक्षण कर उनकी साफ सफाई करने के निर्देश सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दिये। सारा द्वारा क्षेत्र में बनाये जा रहे तीन दर्जन चेक डैम में अधिकांश पर कार्य पूर्ण हो गया है। कृषि विभाग द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में घेरबाड़, किसानी, बागवानी कामों के निरीक्षण के दौरान और अधिक क्षेत्र में घेरबाड़ करने तथा फसलों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने व बागवानी में वृद्धि करने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित करने को कहा। मत्स्य पाल...