बलिया, अगस्त 26 -- बलिया, संवाददाता। छात्र संघ चुनाव, मेडिकल कालेज का निर्माण समेत विभिन्न मांगों को लेकर पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के आह्वान पर छात्रों और छात्र नेताओं ने सोमवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए डीएम दफ्तर की ओर बढ़ रहे युवाओं को पुलिस ने रोका तो नोकझोंक और धक्का-मुक्की भी हुई। इसके बाद पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मिलकर ज्ञापन दिया। इस दौरान कलक्ट्रेट परिसर में भारी संख्या में पुलिस तैनात रही। तय कार्यक्रम के अनुसार छात्र और छात्र नेता सुबह 11 बजे से एससी कालेज पर जमा होने लगे। वहां से हाथ में तिरंगा लिए पैदल ही मालगोदाम, स्टेशन, चित्तू पाण्डेय चौराहा होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। प्रदर्शन को देखते हुए कलक्ट्रेट परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। डीएम कार्यालय की ओर बढ़ती युवा...