मुजफ्फर नगर, मई 5 -- वन स्टाप सेंटर की मैनेजर की बढ़ती शिकायतों पर सोमवार को डीएम ने संज्ञान लिया। सेंटर मैनेजर पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी और महिलाओं को ब्याज पर पैसे देकर गारंटी चैक से उन्हें फंसाने की धमकी मामले में डीएम ने पुलिस जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही जिला प्रोबेशन अधिकारी से जांच कराकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। चार दिन पूर्व जिला प्रोबेशन कार्यालय में हंगामा करते हुए मोहल्ला गंगारामपुरा निवासी दीपा रानी ने वन स्टाप सेंटर की मैनेजर पूजा नरूला पर विभाग में नौकरी दिलाने के लिए डेढ़ लाख रुपये लेने का आरोप लगाया था, इसके लिए उन्होंने कार्यालय की एक अन्य महिला कर्मचारियों से भी वार्ता कराई थी। हंगामें के बाद विभागीय अधिकारी की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होने पर सोमवार को दीपा रानी सहित दो अन्य पीड़ित महिलाएं भ...