महाराजगंज, दिसम्बर 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। प्राथमिक विद्यालय पनियरा खास पर तैनात रहीं प्रधानाध्यापिका के निलंबित होने के बाद विद्यालय का वितीय चार्ज न छोड़ने के कारण विद्यालय में एमडीएम बनने की दिक्कत हो गई है। इसको लेकर पनियरा के गांधी नगर के सभासद संजय कुमार ने डीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। सभासद ने बताया कि उनके वार्ड में स्थित प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरिता के खिलाफ 15 सितंबर को मध्याह्न भोजन से संबंधी शिकायती प्रार्थना पत्र बीईओ को दिया था। जांच के क्रम में बीईओ ने अपनी आख्या बीएसए को सौंपी और जांच आख्या के आधार पर बीएसए ने प्रधानाध्यापिका को निलंबत कर उनको पनियरा खास से प्राथमिक विद्यालय बड़वार द्वितीय पर दैनिक उपस्थित व शिक्षण कार्य के लिए संबंद्ध कर दिया। सभासद ने आरोप लगाया कि इसके बावजूद प्र...