संभल, जुलाई 26 -- जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने शुक्रवार को शहजादी सराय स्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने वेयरहाउस की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी प्रणाली और लॉगबुक का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाउस के सभी कक्षों को बारीकी से चेक किया और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें लोकतंत्र की रीढ़ हैं, इनकी सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली और फुटेज रिकॉर्ड की जांच करते हुए सुरक्षा कर्मियों से ड्यूटी रजिस्टर और लॉगबुक के अपडेट रहने की स्थिति भी देखी। उन्होंने निर्देश दिए कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर...