भागलपुर, नवम्बर 24 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। विधायक बनने के बावजूद जिला परिषद के अध्यक्ष द्वारा इस्तीफा नहीं दिए जाने के मामले में प्रशासनिक हस्तक्षेप के लिए पार्षदों का एक दल सोमवार दोपहर समाहरणालय पहुंचा। वहां पार्षदों ने डीएम और डीडीसी से मिलने की कोशिश की लेकिन कार्यालय कर्मियों ने बताया कि साहब अवकाश पर हैं। इसके बाद पार्षदों ने डीएम और डीडीसी से फोन पर बात की और मिलने के मकसद को बताया। इस पर अधिकारीद्वय ने कहा कि गुरुवार को आकर मिलें। यदि उस समय तक नाथनगर के विधायक का इस्तीफा आ जाता है तो विवाद ही खत्म हो जाएगा। पार्षदों ने जिला परिषद के जिला अभियंता द्वारा जारी री-टेंडर को लेकर भी सवाल उठाए। इस मामले पर भी गुरुवार को पार्षदों से अधिकारीद्वय बात करेंगे। पार्षद धनंजय मंडल ने बताया कि करीब एक दर्जन पार्षद दोपहर में समाहरणालय गए थे।...