शाहजहांपुर, मई 24 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। रोजाना की भांति शुक्रवार को भी डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जनता दर्शन के दौरान अनेक फरियादियों की शिकायतों और समस्याओं को गंभीरता से सुना और यथासंभव त्वरित समाधान के निर्देश दिए। लगभग 30-40 शिकायतों को उन्होंने गंभीरता से सुनते हुए, उनका निस्तारण जल्द से जल्द कराने का आश्वासन दिया। इसी बीच डीएम के जनता दर्शन में एक विशेष क्षण तब आया जब एक नन्हे बालक ने श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोकों का उच्चारण कर सभी का मनमोह लिया। उसकी वाणी में न केवल संस्कृत की स्पष्टता थी, बल्कि आत्मा से निकली हुई आस्था भी थी। बालक ने बताया कि उसे 40 से अधिक श्लोक कंठस्थ हैं, और वह प्रतिदिन गीता का पाठ करता है। डीएम ने बताया कि उक्त छोटे बालक की लगन और धर्म के प्रति समर्पण प्रेरणास्पद है। हमारा विश्वास और भी दृढ़ हुआ कि हमारी ...