उरई, नवम्बर 26 -- जालौन। बुधवार को एनएसटी स्कूल के विद्यार्थियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान बच्चों ने न केवल डीएम के दैनिक कार्यों और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को करीब से देखा, बल्कि शासन स्तर पर होने वाली कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। डीएम राजेश पांडेय से शिष्टाचार भेंट के दौरान बच्चों ने डीएम को जल संरक्षण के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रपति द्वारा दिए गए सम्मान पर बधाई दी। बच्चों ने बताया कि वह उनके कार्यों से प्रेरणा लेते हुए पर्यावरण संरक्षण और जल बचाओ अभियान में सक्रिय योगदान देना चाहते हैं। इसी प्रेरणा के तहत विद्यालय के छात्रों ने अपने हाथों से जल संरक्षण पर आधारित विभिन्न रचनात्मक प्रोजेक्ट तैयार किए थे। इसमें पुराने जल-स्रोतों से संबंधित ऐतिहासिक तस्वीरों का...