ललितपुर, फरवरी 22 -- ललितपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दौरान जनपद स्थित दो बूथों पर शत प्रतिशत मतदान के लिए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी को बेस्ट इलेक्शन प्रैक्टिसेस अवार्ड से नवाजा गया। इन बूथों पर कार्य करने वाले बीएलओ को भी पुरुस्कृत किया गया। मंडलायुक्त ने डीएम और समस्त अफसरों ने बीएलओ को प्रमाण पत्र सौंपे। पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 के अवसर पर लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जनपद के दो बूथों बम्हौरीनागल व सौल्दा में स्वीप गतिविधियों, बेस्ट इलेक्शन प्रैक्टिसेस के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान कराने, निर्वाचन प्रबंधन और सुगम्य निर्वाचन के लिए जिलाधिकारी को बेस्ट इलेक्शन प्रैक्टिसेस अवार्ड और दो बूथ लेवल आफसरों राजेश कुमार सहायक अध्यापक, मनोज कुमार शिक्षामित्र को बेस्ट बीएलओ एवार्ड से नवाजा गया। इसके लिए जिलाधिकारी ने सम्...