लखनऊ, फरवरी 18 -- जिलाधिकारी विशाख जी ने नगर निगम के जोनल अधिकारी को चिनहट चौराहे के पास स्थिति टेम्पो-टैक्सी स्टैण्ड को दूसरी जगह शिफ्ट करने का निर्देश दिया है। मंगलवार को चौराहे का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम को स्टैण्ड की वजह से वहां जाम लगता मिला। जिलाधिकारी ने चिनहट जंक्शन के आस-पास के इलाके को घूम-घूमकर देखा। नगर निगम के चीफ इंजीनियर ने उनको बताया कि यातायात के सुचारु आवागमन के लिए जंक्शन चौड़ा किया जा रहा है। डीएम ने निरीक्षण के दौरान यहां के पोल भी शिफ्ट करने को कहा। कठौता की ओर से कमता जाने वाले ट्रैफिक के लिए फ्री लेफ्ट बनाते हुए सर्विस लेन पर डायवर्ट करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जंक्शन पर ऑटो और ई रिक्शा अव्यवस्थित ढंग से खड़े मिले। इससे सबसे ज्यादा यातायात बाधित हो रहा था। डीएम ने जोनल अधिकारी को तत्काल ऑटो और ई रिक्श...