किशनगंज, मई 30 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। आजादी के साढ़े सात दशक बाद भी दिघलबैंक प्रखंड के पथरघट्टी पंचायत के काशीबाड़ी, मालप्रति और ग्वालटोली जैसे गांव कई प्रकार के मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। ऐसे में बदलते ओर विकास कि ओर अग्रसर बिहार के साथ अपने गांव को बदलने कि चाहत रखने वाले युवाओं ने सरकार से गांव तक पक्की सड़क व पुल पुलिया मुहैया कराने को लेकर अपनी मांगों को रखना प्रारंभ कर दिया है। इसी बाबत शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद आजम आलम ने जिला पदाधिकारी विशार राज से मिलकर एक ज्ञापन सौंपत हुए बताया कि मालप्रति और काशीबाड़ी जैसे गांवों में हजारों की आबादी है। यहां पक्की सड़क और पुल नहीं होने से बरसात में लोगों का आना-जाना बंद हो जाता है। बीबीगंज बाजार और अन्य जरूरी कामों के लिए लोग घर से बाहर नहीं निकल पाते। जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो ...