उन्नाव, नवम्बर 30 -- सुमेरपुर। जनपद के कस्बा बिहार निवासी साहित्य भूषण सम्मान से सम्मानित वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गणेश नारायण शुक्ल ने डीएम गौरांग राठी से मिलकर स्वरचित चर्चित पुस्तक उन्नाव जनपद का इतिहास भेंट की। इस पुस्तक का विमोचन हाल ही में तहसील बीघापुर क्षेत्र के ऊंचगांव स्थित एक इंटर कालेज में पूर्व विधानसभाध्यक्ष पद्मश्री हृदयनारायण दीक्षित और हिंदी साहित्य के शिखर समीक्षक प्रोफेसर सूर्य प्रसाद दीक्षित ने किया था। इस पुस्तक में डां गणेश नारायण शुक्ल ने उन्नाव के प्रागैतिहासिक काल से लेकर आधुनिक काल तक के इतिहास का प्रामाणिक विवरण दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...