बांदा, नवम्बर 8 -- बांदा। संवाददाता डीएम ने शुक्रवार को सुबह नौ बजे परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय (कंपोजिट) तिंदवारा-2 बंद मिला। बच्चे गेट के बाहर शिक्षकों के आने का इंतजार करते मिले। डीएम ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया। विद्यालय में तैनात 24 शिक्षक व कर्मचारियों का वेतन रोक दिया और सभी से 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा है। जिलाधिकारी जे.रीभा शुक्रवार को सुबह अचानक विद्यालयों के निरीक्षण को निकल पड़ीं। बड़ोखर खुर्द ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट तिंदवारा-2 में वह सुबह 9.05 बजे पहुंच गईं। उस समय विद्यालय बंद पाया गया। विद्यालय का कोई स्टाफ मौके पर उपस्थित नहीं मिला। बच्चे विद्यालय प्रांगण में खड़े शिक्षकों के आने का इंतजार करते मिले। भनक लगी तो एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, एक एजुकेट...