पीलीभीत, मई 23 -- पीलीभीत। संवाददाता डीएम ज्ञानेंद्र सिंह कार्यभार ग्रहण कर बुधवार की रात्रि जब अपने कार्यालय से लोनिवि अतिथि गृह जा रहे थे तो रास्ते में उन्हें कूड़ा कचरा दिखा। इसके बाद आगे बढ़े तो गोवंश का झुंड देख शहर मुख्यालय पर इस तरह की व्यस्था पर नाराजगी जताई। यही नहीं पालिका कर्मियों की टीम को बुला कर गहरी नराजगी जताई। गुरुवार की सुबह भी लोनिवि के अतिथि गृह में पालिका के सफाई निरीक्षणक मो.साबिर समेत समेत अन्य स्टाफ को डीएम ने बुलाया। यहां साफ सफाई आदि के कार्य में गंभीरता लाकर शहर को साफ और स्वच्छ बनाने को कहा। साथ ही सड़कों पर घूम रहे आवारा गोवंश को लेकर की गई व्यवस्था के बारे में सीवीओ से पूछा। कहा कि गोवंशों को संरक्षित करने और कान्हा गोशालाओं को लेकर अतिरिक्त प्रबंध व रखरखाव करने के लिए कहा गया। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया क...